22 October 2015

बारिश से लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क पर गिरा मलबा , 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची विभाग की JCB

लडभड़ोल लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बुधवार को लडभड़ोल- ऊटपुर सड़क मार्ग मलबा गिरने की वजह से बंद हो गया है। रोड पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप है। यह मलबा सुबह करीब 9 बजे के पास गिरा है।

वाहनों की लगी कतारें
लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार तैंन के पास बारिश के कारण कुछ पत्त्थर सड़क पर आ गए है। यातायात बंद होने से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतारें लग गयी है। हालाँकि मलबा ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी दोपहर लगभग 1 बजे खबर लिखे जाने तक भी विभाग का कोई कर्मंचारी व JCB मलबा हटाने नहीं पहुंची है।

विभाग की कायर्प्रणाली पर सवाल
आपक बता दें की तैंन के पास अक्सर बरसात के मौसम में पत्थर पर गिरते रहते है। बरसात में यहाँ से गुज़रना खतरे से खाली नहीं होता। पिछले साल 6 अगस्त को मलबा गिरने से यह सड़क 18 घंटे तक बंद रही थी। फ़िलहाल गाड़ियां तेन से आगे नहीं जा पाने के कारण वापिस लडभड़ोल की और आ रही है। कुछ गाड़ियां ऊटपुर की तरफ भी फसी है। तीन घंटे बाद भी घटनास्थल पर न पहुंचना विभाग की कायर्प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।

देखे तस्वीरेँ :
(Latest visuals from the Spot)


सड़क पर गिरा हुआ मलबा
नहीं पहुंचे विभाग के कर्मचारी




loading...
Post a Comment Using Facebook