22 October 2015

भारती ज्ञान पीठ पब्लिक हाई स्कूल लड़भड़ोल के छात्र का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

लडभड़ोल : लडभड़ोल में स्थित भारती ज्ञान पीठ पब्लिक हाई स्कूल के छात्र मोहित का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया है। इसी स्कूल से पिछले वर्ष भी दो छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था। मोहित के नवोदय मे चयनित होने पर जहाँ उसके माता पिता फूले नहीं समां रहे हैं वहीं उसके अध्यापक भी अपनी मेहनत पर खुश हैंl

इन स्कूलों के लिए निशुल्क कोचिंग देता है भारती ज्ञानपीठ
स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने कहा की स्कूल नवोदय व सेनिक स्कूल के लिए सभी बच्चों को निशुल्क कोचिंग देता है l उन्हें ख़ुशी हे की उनके प्रयास क्षेत्र के बच्चों के विकास मे सार्थक सिद्ध हो रहे हैं l उन्होंने मोहित और उसके परिवार को इस कामयाबी के लिए बधाई दी हे और स्कूल स्टाफ को भी धन्यवाद दिया हैंl

यह स्कूल कर रहा नए आयाम स्थापित
लड़भड़ोल मे शिक्षा के क्षेत्र मे भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल नित नए आयाम स्थापित कर रहा है l हर वर्ष यह स्कूल बच्चो को नवोदय स्कूल मे भेज कर उनकी जिन्दगी संवार रहा साथ है लौर साथ ही अभिभावकों को भी रहत पंहुचा रहा है l यह सब बच्चों व अध्यापकों की मेहनत का नतीजा है l


नवोदय विद्यालय के लिए चयनित छात्र मोहित




loading...
Post a Comment Using Facebook