
लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। पाठशाला के इको क्लब व NSS के छात्र मंजीत सिंह, सचिन, कल्पना, दीक्षा, रिया, गुरदीप, तथा मंजीत ने पर्यावरण के ऊपर अपने विचार रखे।
ऊटपुर में निकाली जोरदार रैली
पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के प्रति स्कूली छात्रों ने ऊटपुर व आसपास के गावों में नारे लगाते हुए जोरदार रैली निकाली। छात्र-छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पर्यावरण दिवस के मौके पर पाठशाला में विद्यालय स्तर पर नारा लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमे NSS स्वयसेवियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने छात्रों के साथ किया पौधरोपण
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर के प्रधानाचार्य के.के. ठाकुर ने विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ पौधरोपण भी किया। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं उनका सरंक्षण करने के लिए प्रेरित किया। इसी दिन निर्जला एकादशी के मौके पर सभी छात्रों को मीठा पानी भी पिलाया गया। इस कार्यक्रम व रैली में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक राजेश राणा सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।
पंजालग में भी धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में भी पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने हाथों में बैनर लिए रैली निकाली। अध्यापकों द्वारा छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर पंजालग स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
देखें ऊटपुर व पंजालग की कुछ तसवीरें

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 1

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 2

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 3

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 4

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 5

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 6

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 7

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 8

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 9

GSSS ऊटपुर की तस्वीरें- 10

GSSS पंजालग की तस्वीरें- 1

GSSS पंजालग की तस्वीरें- 2

GSSS पंजालग की तस्वीरें- 3
Post a Comment Using Facebook