लडभड़ोल : जोगिंद्रनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके लडभड़ोल तहसील के गोलवां निवासी समाजसेवी व उद्योगपति प्रकाश राणा के खिलाफ उनके विरोधियों ने सोशल मीडिया दुष्प्रचार चालू कर दिया है। उनके खिलाफ फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को देखकर आप स्वयं अंदाज़ा लगा सकते है की अपनी राजनीति करने के चक्कर में लोग किस हद तक गिर सकते है।
सोशल मीडिया पर किया दुष्प्रचार
दरअसल प्रकाश राणा को बदनाम करने के लिए विरोधी खेमे के समर्थको ने सोशल मीडिया पर कुछ नोट्स लडभड़ोल व जोगिंद्रनगर के कई व्हट्सऐप्प ग्रुपों में वायरल कर दिए थे। इन नोट्स इन प्रकाश राणा और उनके परिवार के बारे में ऐसी कई आपत्तिजनक बातें लिखी गयी हैं जिनको पढ़ने पर आप खुद ही जान जाएंगे कि ये बातें कितनी खोखली, झूठी और बेबुनियाद है और इनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ प्रकाश राणा की साफ़ सुथरी छवि को धक्का पहुंचाना है। सूत्रों की माने तो ये पूरा कारनामा जोगिंद्रनगर में बैठे कुछ लोगों के संरक्षण में हो रहा है।
समर्थकों ने कहा विरोधी बोखलाए
लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए प्रकाश राणा के समर्थकों ने बताया की प्रकाश राणा को मिल रही लोकप्रियता से विरोधी डरे हुए है। लोगों से मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए विरोधी तिलमिला गए है और उन्हें अच्छे-बुरे में अब कोई फर्क नज़र नहीं आ रहा है इसलिए वह प्रकाश राणा के खिलाफ दुष्प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इस दुष्प्रचार से ही विरोधियों के चेहरे पर बोखलाहट साफ देखी जा सकती है। प्रकाश राणा के समर्थकों ने लोगों से अनुरोध किया की सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज को देखकर बहकावे में ना आये।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़
सोशल मीडिया में अपने खिलाफ फैलाई जा रही आपत्तिजनक बातों को लेकर प्रकाश राणा ने अब जोगिंद्रनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज़ करवाई है। प्रकाश राणा ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में उनकी छवि को धूमिल करने की कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा यह काला कारनामा किया जा रहा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रकाश राणा ने खुली बहस की चुनौती
प्रकाश राणा ने ऐसे घटिया कारनामे करने वाले लोगों को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा की कुछ लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आये है। उन्होने बताया की वह पहले ही घोषणा कर चुके है की वह कोई भी सरकारी भत्ता नहीं लेंगे और जो भी पैसा उन्हें मिलेगा वह उसे भी जनता की भलाई के लिए ही खर्च करेंगे।
22 October 2015
सोशल मीडिया में प्रकाश राणा के खिलाफ फैलाये जा रहे दुष्प्रचार के मामले में रिपोर्ट दर्ज
loading...
Post a Comment Using Facebook