लडभड़ोल : कांग्रेस पंचायती राज के महासचिव एवं राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य ठाकुर प्रेम नाथ ने बताया की लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के ऊटपुर पंचायत के सांढ़ा गांव में बनने वाले पुल का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस पुल की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कंपनी शीघ्र ही इस का कार्य शुरू करेगी। उन्होंने ये भी बताया की
तहसील कार्यालय लडभड़ोल में शीघ्र तहसील कल्याण अधिकारी और नायब तहसीलदार की तैनाती होगी। यह स्थानीय लोगों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री वीरभद्र ¨सह शीघ्र ही लडभड़ोल का दौर करेंगे और क्षेत्र के विकास को और गति देंगे।
अगर ब्यास नदी पर यह पुल बनता है तो सांढ़ा तथा नदी के उस पर स्थित संधोल ,स्योह और वेरी गाँवों की दूरी घटकर मात्र कुछ किलोमीटर ही रह जाएगी जिससे लोगों इस काफी सुविधा मिलेगी |
खबरों के लिए बने रहे लडभड़ोल.कॉम पर |
22 October 2015
ऊटपुर पंचायत के सांढ़ा गांव में बनने वाले पुल की टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्दी ही शुरू होगा काम |
loading...
Post a Comment Using Facebook