
लडभड़ोल : लडभड़ोल बाजार की नई मार्केट में चोरों ने रविवार रात कपडे़ की दुकान में चोरी कर ली। रविवार रात को हुई चोरी का पता सोमवार सुबह उस समय चला, जब पड़ोसी ने अशोक क्लाथ हाउस के ताले टूटे देखे। पड़ोसी ने अशोक कुमार को फोन द्वारा सूचना दी। अशोक ने बताया कि चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का कपड़ा ले गए हैं। चोर इतने शातिर थे कि वे शटर में लगे ताले भी साथ ले गए। चोरी की घटना रविवार रात को हुई चूंकि रविवार को मार्केट बंद रहती है तथा कई दुकानदार घर चले जाते हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। डीएसपी अनिल धौलटा ने भी घटनास्थल का दौरा कर मौके का जायजा लिया । पुलिस ने जानकारी दी कि चोरी बड़ी रह्सयमय ढंग से हुई है, जिसमें न ताले टूटे हैं न शटर को कोई नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि दुकानदार द्वारा दिए गए बिल केवल 95 हज़ार के हैं तथा कुछ सामान भी मौके पर मौजूद है पीडि़त दुकानदार ने और बिल पुलिस को देने की बात कही ...
Post a Comment Using Facebook