
हिमाचल भर में एचआरटीसी के सभी मुख्य बस अड्डे अब हाईटेक हो गए हैं। एचआरटीसी द्वारा प्रदेश भर के मुख्य बस अड्डों पर यात्रियों को वाई-फाई फेसिलिटी मुहैया करवा दी गई है, जिसके चलते अब प्रदेश के सभी मुख्य अड्डों पर इस सुविधा का आनंद यात्री 30 मिनट तक निःशुल्क ले सकेंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए प्रदेश भर के मुख्य बस अड्डों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है। अब यात्रियों को प्रदेश के बस अड्डों पर इंटरनेट सुविधा मिलने से काफी सुविधा मिल रही है। हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी मुख्य अड्डों पर वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को दी जा रही है।
इन बस अड्डों में कुल्लू, चंबा, धर्मशाला, नगरोटा बगवां, नाहन, पांवटा साहिब, पुराना बस अड्डा शिमला, सोलन, सुंदरनगर, हमीरपुर, पालमपुर, मंडी, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, बिलासपुर व ऊना में लोगों को वाईफाई की सुविधा निगम द्वारा दे दी गई है।
Post a Comment Using Facebook