22 October 2015

द्रुग महादेव में महायज्ञ एवं भंडारे के साथ हुआ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन

लडभड़ोल : ब्यास नदी के किनारे पर स्थित द्रुग महादेव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा का भव्य समापन करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ऊटपुर, सांढा, माकन फगला, सलाहन के लोगों द्वारा 10 से 16 अप्रैल तक आयोजित कथा के सातवें दिन बडे ही रोचक तरिके से मोक्ष कथा का समापन हुआ। सात दिन तक चली इस श्रीमद् भगवत गीता यज्ञ में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन यज्ञ किया।

प्रात: काल हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जिला परिषद संजीव शर्मा ने शिरकत की। कथा के बाद भी हर रोज़ की तरह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद प्राप्त लिया। द्रुग महादेव मंदिर में कथा वाचक द्वारा गाये गए भजनों पर स्थानीय लोगों ने नाच गाने पर पुरे द्रुग महादेव का माहौल भक्तिमय हो गया। गाँव ऊटपुर से चक्रवर्ती महाराज विशेष रूप से उस भागवत कथा में उपस्थित रहे।

भजनों पर नाचते हुए भक्तों की एक वीडियो भी हमने अपने कमरों में रिकॉर्ड की है। देखिये कैसे भक्तों ने द्रुग महादेव का माहोल भक्तिमय कर दिया।


2
3
4
5
6
7




loading...
Post a Comment Using Facebook