22 October 2015

पहले सड़क का उद्धघाटन किया फिर लोगों के साथ ढोल-नगाड़ों पर नाचे विधायक गुलाब सिंह

लडभड़ोल : विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने रविवार को लडभड़ोल तहसील की पंचायत भड़ोल, सिमस व उटपुर का दौरा किया और बलोटू में जनसमस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने माता सिमस मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने सिमस में महिला मंडल सिमस भवन के लिए के लिए 50 हजार व महिला मंडल डुघली भवन के लिए एक लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

वह दोपहर बाद उटपुर पंचायत पहुंचे और अनुसूचित जाति गांव घोड़बिली के लिए विधायक निधि से नवनिर्मित उटपुर-घोड़बिली संपर्क सड़क लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग से कई गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से मिलने वाले धन को समस्त विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो पर खर्च किया जा रहा है। उनका सपना सिर्फ क्षेत्र का विकास है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में 50 से अधिक सीटे जीतकर सरकार बनाएगी।

ग्राम पंचायत ऊटपुर की प्रधान चन्द्रेश कुमारी ने ऊटपुर पंचायत में बनाये गयी सभी लिंक सड़कों आपस में जोड़ने तथा माकन सड़क को सिमस सड़क से जोड़ने के लिए तथा इसके आलावा ग्राम पंचायत ऊटपुर एक बैंक शाखा तथा विश्राम ग्रह खोलने के लिए भी विधायक ठाकुर गुलाब सिंह के समक्ष प्रस्ताव रखा ।

इस अवसर पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, भाजपा मंडल महामंतरी अजय सकलानी, सिमस प्रधान तारावती, उपप्रधान गौरी कैलाश, सिमस मंदिर कमेटी प्रधान विनोद राय, युवक मंडल सिमस प्रधान संजय कुमार, उटपुर पंचायत प्रधान चंद्रेश कुमारी, उपप्रधान कल्याण सिंह , धु्रव देव शर्मा, सतीश ठाकुर, प्रवीन शर्मा, स्वामी राम, जगदीश चंद आदि मौजूद थे।

ग्राम पंचायत ऊटपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद ठाकुर गुलाब सिंह की पंचायत के प्रागण में नाचते हुए एक शानदार विडियो भी हमने प्राप्त की है। यह विडियो आपको जरूर देखनी चाहिए।

देखे विडियो :


सिमसा माता मंदिर में पूजा करते हुए विधायक
ऊटपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए
ऊटपुर में सड़क का लोकार्पण करते हुए




loading...
Post a Comment Using Facebook