22 October 2015

पहले नवरात्रे में 6000 ने किये सिमसा माता के दर्शन, सन्तान प्राप्ति के लिए 800 महिलांए पहुंची

लडभड़ोल : नवरात्रों के पहले दिन मंगलवर को सिमसा माता के मंदिर में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर माँ का आशीर्वाद लिया। पुरे भारत से निसंतान दम्पति भी माता के मंदिर में पहुंचे है। सन्तान की चाहत में दूर दूर से आयी महिलाएँ माता की भक्ति में लीन हो गयी है। आप सब को पता है की मान्यता के अनुसार नवरात्रों में माता सिमसा निसंतान दम्पतियों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती है।

मंगलवार को पहले नवरात्रे के दिन लगभग 6 हज़ार से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन किये। मंदिर कमेटी द्वारा 10 दिवसीय भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। युवक मंडल सिमस द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है वो भी 10 दिन तक चलेगा। इस बार लगभग 800 से अधिक महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए माता के चरणों में पहुंची है तथा आने वाले दिनों में महिलाओं की संख्या बढ़ भी सकती है।

शाम के समय मंदिर में होने वाली आरती में भारी संख्यां में स्थानीय व आसपास के गाँव के लोगों ने भाग लिया| युवक मंडल सिमस के सदस्यों ने भी माता के गाने गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।


सजाया गया सिमसा माता का मंदिर




loading...
Post a Comment Using Facebook