
लडभड़ोल : बारिश होने से लडभड़ोल तहसील में एक बार फिर से ठंड लौट आई है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म वस्त्र दोबारा निकाल लिए हैं। बुधवार को सुबह से ही मौसम खराब था और ठंडी हवाएं चल रही थीं। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। इसके बाद देर शाम तक बारिश होती रही। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ।
बारिश से लडभड़ोल में शीतलहर चल रही है और ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। इससे पहले लडभड़ोल क्षेत्र में करीब एक हफ्ता मौसम साफ रहा और गर्मी हो गई थी। लोगों ने स्वेटर व जैकेट उतार दिए थे, लेकिन मंगलवार से फिर से मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और एक बार फिर ठंड लौट आई है। पूरा लडभड़ोल क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मौसम खराब होने से मार्च में दिसंबर जैसी ठंड हो गई है। कुछ दिन पहले मौसम साफ हो गया था और गर्मी आ गई थी, लेकिन एकाएक बारिश होने से ठंड हो गई है।
Post a Comment Using Facebook