22 October 2015

मतदाता दिवस पर GSSS Ootpur ने जागरूकता रैली निकालकर किया मतदान के लिए प्रेरित

लडभड़ोल : सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर की ओर से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओ ने ऊटपुर गाँव से लेकर सांढा गाँव तक नारे लगाते हुए एक रैली निकाली। इस रैली मे छात्र-छात्राओ द्वारा मतदान के प्रति विभिन्न प्रकार के नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी। इस रैली की अध्यक्षता प्रधानाचार्य के.के ठाकुर ने की।

इस रैली के माध्यम से बच्चों ने स्थानीय निवासियों को सन्देश दिया कि मतदान दिवस को छुट्टी का दिन न समझकर एक जागरूक नागरिक बनकर वोट डालें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रैली के अंत में बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ली। इसी दौरान स्कूल में मतदान दिवस के मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इस रैली में प्रधानाचार्य के.के ठाकुर तथा राजेश राणा सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।





loading...
Post a Comment Using Facebook