22 October 2015

हजारों लोगों ने नम आंखों से दी शहीद राजकुमार को विदाई

जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर के भराड़ू क्षेत्र क जांबाज राज कुमार राणा का पार्थिव शरीर सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहीद के पैतृक गांव भराड़ू पहुंचा। तिरंगे में लिपटे शहीद के शव के गांव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले लाडले की एक झलक पाने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ आया। शहीद की मां, पत्नी शशिबाला व दो बेटियां फूट फूट कर रो पड़ी। करीब एक घंटे के बाद शहीद के शव को बडौण खडड किनारे श्मशानघाट ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उसकी चौदह साल की बेटी आशिता ने दी। शहीद की दो बेटियां है। इस मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट कृष्ण लाल धीमान तथा सीआरपीएफ के डीआइजी एसएस गौहर भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी जोगेंद्रनगर भी मौजूद रहे। इस दौरान हजारों लोगों ने नम आंख से विदाई दी।





loading...
Post a Comment Using Facebook