
लडभड़ोल : लडभड़ोल के दलेड़ गांव में स्थानीय युवक मंडल द्वारा एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में लडभड़ोल क्षेत्र की लगभग 10 टीमों ने भाग लिया| इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच बसोना व त्रिवेणी महादेव के बीच खेला गया जिसमे बसोना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिवेणी महादेव को 2-0 से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया| बसोना ने अक्टूबर में ऊटपुर गाँव में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी जीत दर्ज की थी|
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में शारीरिक शिक्षा एवम युवा कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के पूर्व निदेशक राजेन्द्र चौहान व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंद्रनगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती बिमला चौहान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की| युवक मंडल द्वारा मुख्यतिथि को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया|
विजेता व उपविजेता टीम को मुख्यतिथि द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया| इस मौके पर मुख्यतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिमा की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके लिए लगातार इस प्रकार के आयोजन होना चाहिए| उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अनुशासन की भावना का संचार होता है| मुख्यातिथि ने युवक मंडल दलेड को 2500 रूपए दान में दिए।
इस मौके पर युवक मंडल दलेड़ के प्रधान सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे| दूर-दूर से आये लोगों ने वालीबॉल मैचों का भरपूर आनंद लिया|

2

3

3

4

5
Post a Comment Using Facebook