22 October 2015

तीन महीनों बाद हुई भारी बारिश से झूम उठा पूरा लडभड़ोल, खुश हुए किसान

लडभड़ोल : कई महीने के बाद लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रो में कई दिनों बाद बादल जमकर बरसे है। शुक्रवार सुबह की शुरूआत आकाश में छाए बादलों व ठंडी तेज हवाओं के साथ हुई। दिन चढ़ने के बाद भी बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। लेकिन देर शाम लगभग साढ़े चार बजे से लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रो में जमकर बारिश हो रही है| बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ गयी है।

शुक्रवार शाम को हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम एकदम ठंडा हो गया, वहीं किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी। करीब 2 घंटे तक लगातार पानी बरसने से खेत पानी से तर हो गए और पानी का इंतजार कर रही फसलों की प्यास बुझ गई।झमाझम बारिश से ऊटपुर गाँवों के किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। गेंहू की फसलों के लिए यह बारिश अमृत से कम नहीं है।

वही बारिश के कारण कुछ लोगों को परेशानी भी हुई है| दोपहिया वाहनों में सवार कुछ लोग बारिश के कारण लडभड़ोल में फसे हुए है| हमारे दो सहयोगी भी बारिश के कारण बैजनाथ में रुके हुए है|

बारिश से अधिकतर लोग खुश है तो वही कुछ लोगों का कहना है की असली सर्दी का अहसास अब हुआ है| लोग ठंडे मौसम का लुत्फ आग सेक कर ले रहे है| मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह क्रम ज़ारी रहेगा|


ऊटपुर गाँव में हुई बारिश का नज़ारा
बारिश के कारण समय से पहले ही अंधेरा छा गया था




loading...
Post a Comment Using Facebook