22 October 2015

तस्वीरे : SFI ने दी श्रधांजलि ,भारती ज्ञान पीठ में रखा मौन व लांगना में जलाया पाकिस्तानी झंडा

एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने सैनिको को दी श्रधांजलि :

लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के एसएफआई के कार्यकर्ताओ द्वारा उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि देने के लिए कैंडल जुलुस निकाला| इकाई के सचिव जसवंत ने बताया की आंतकवाद का कोई धर्म व जात नही होती तथा ये लोग मानवता के दुश्मन होते है | इस मोके पर जिला संयुक्त सचिव प्रवीण बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे |

भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए रखा मौन :

लडभड़ोल : जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित सेना मुख्यालय पर आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मंगलवार को लडभड़ोल के भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया। इसमें दो मिनट का मौन रखकर जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ। हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भगवान से कामना की। स्कूल के निदेशक जितेन शर्मा व प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बार-बार हो रहे आंतकी हमले हर भारतवासी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। इन हमलों ने देश के सैकड़ों परिवारों के चिराग बुझा दिए हैं। उन्होंने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लांगना में जलाया पाकिस्तान का झंडा व लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे :

लडभड़ोल : उड़ी स्थित सेना मुख्यालय पर आंतकी हमले से नाराज व क्षुब्द युवा मंच लांगना के सदस्यों ने बाजार में इस घटना के विरोध में रैली निकली तथा "पाकिस्तान आंतकवाद बन्द करो " , "पाकिस्तान होश में आओ", "पाकिस्तान मुर्दाबाद ना हो बर्बाद" के नारे लगाए | इस दौरान युवा मंच के सदस्यों ने पाकिस्तानी झण्डे को आग लगाई व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला भी फूंका |


सैनिको को श्रधांजलि देते हुए एसएफआई के कार्यकर्ता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला फूंकते हुए युवा मंच के सदस्य
पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए सदस्य
पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए
भारती ज्ञान पीठ के छात्र मौन रखते हुए




loading...
Post a Comment Using Facebook