.jpg)
लडभड़ोल : लडभड़ोल की गोलवां पंचायत के गांव नरहोली से एक बुरी खबर आयी है | यहाँ पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के गांव नरहोली निवासी सोमा देवी (45) पत्नी प्रीतम सिंह घास ला रही थी कि पांव फिसल गया। इससे वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई ।
घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में महिला को आयुर्वेदिक् अस्पताल पपरोला ले जाया गया था , लेकिन वहां डॉक्टरों ने सोमा देवी की हालत गंभीर होने पर टांडा रेफर कर दिया था । टांडा में बुधवार सायं महिला ने दम तोड़ दिया।
वीरवार को सोमा देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमा देवी के पार्थिव शरीर को उनके छोटे बेटे सन्नी कुमार ने मुखाग्नि दी। सोमा देवी की मौत पर स्थानीय विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा व स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने शोक जताया है|
दुःख की इस घड़ी में हमारी सवेंदना सोमा देवी के परिवार के साथ है | भगवान सोमा देवी की आत्मा को शांति प्रदान करे |
Post a Comment Using Facebook