
लडभड़ोल : राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू की छात्राओं ने हैंडबॉल की जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंडर-15 वर्ग की जिलास्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजहैली में करवाई गई।
इसमें हैंडबॉल के फाइनल में पपलोटू स्कूल की छात्राओं का मुकाबला भंगरोटू स्कूल की छात्राओं के साथ हुआ। इसमें पपलोटू स्कूल की छात्राओं ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्याध्यापक कुलदीप चंद ने इसे स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Post a Comment Using Facebook