
लडभड़ोल : लडभड़ोल की अंडर-19 छात्रा वर्ग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने की। समापन अवसर पर स्थानीय बीडीसी सदस्य प्रेमलता भी मौजूद रहीं। उन्होंने बीडीसी हैड से स्कूल की चार दीवारी के लिए 40 हजार रुपये देने की घोषणा की।
वालीबॉल में लडभड़ोल स्कूल ने तुलाह स्कूल को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि बैडमिंटन में हिम फ्लावर पब्लिक हाई स्कूल लडभड़ोल की छात्राओं ने लडभड़ोल की छात्राओं को हराया।
फाइनल में हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने बैडमिंटन में विजेता रही छात्राओं व शिक्षकों को बधाई दी है। इस शानदार जीत पर हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने खुशी व्यक्त करते हुए जीत का श्रेय छात्राओं को दिया।
प्रतियोगिता में लडभड़ोल स्कूल को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया।
Post a Comment Using Facebook