22 October 2015

तरैम्बली पंचायत में उपडाकघर खोलने के लिए सांसद व मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

लडभड़ोल : विकास खंड चौंतड़ा के अन्तर्गत सदस्य वार्ड तुलाह 13 तरैम्बली पंचायत से बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने पंचायत में उप डाकघर खोलने की मांग की है |

रजनी ठाकुर का कहना है कि तरैम्बली पंचायत में कोई भी उपडाकघर नहीं है. एक डाकघर यहाँ से 7 किलोमीटर दूर मकरीड़ी में स्थित है| रजनी ठाकुर ने बताया कि जहल वार्ड के अन्तर्गत जो गाँव आते हैं उन लोगों को पहाड़ी क्षेत्र में पैदल चल कर तुलाह डाकघर जाना पड़ता है और साथ ही डुघ और चौक वार्ड के अन्तर्गत जो गाँव आते हैं उन लोगों को भी कोलंग डाकघर जाना पड़ता है |

ये सभी उप डाकघर यहाँ से काफी दूर होने के कारण तरैम्बली पंचायत में डाक पहुँच ही नहीं पाती| इस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है| रजनी ठाकुर ने बताया कि उन्होंनें पंचायत प्रधान युवक मण्डल की तरफ से ब्लाक और पंचायत स्तर पर एक प्रस्ताव भी पारित किया है तथा भारत सरकार के डाकतार विभाग, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश तथा सांसद रामस्वरूप शर्मा से मांग की है कि तरैम्बली पंचायत में जल्द से जल्द उप डाकघर खोला जाए ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके |





loading...
Post a Comment Using Facebook