22 October 2015

सीसीटीवी कैमरों से लेस हुआ त्रिवेणी महादेव मंदिर

लडभड़ोल : लडभड़ोल की ऊटपुर पंचायत में स्थित त्रिवेणी मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से विशेष कदम उठाए हैं। मंदिर परिसर क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक पल-पल नजर रखी जाएगी। मंदिर प्रशाशन ने मुख्य जगहों पर विशेष तकनीक वाले कैमरे स्थापित कर दिए हैं।

सावन मेले के दौरान मंदिर में बहुत भक्त आते है ऐसे में मंदिर परिसर क्षेत्र में हर वक्त भीड़ की स्थिति बनी रहती है । इस बार मंदिर प्रशाशन ने निपटने के लिए कैमरों का सहारा लेने का निर्णय लिया है।

चार कैमरे लगातार परिसर की लाइव तस्वीरें मंदिर के नियंत्रण कक्ष में देंगे। क्रिस्टल क्लीयर तकनीक वाले विशेष तीन कैमरों से मंदिर के मुख्य द्वार, गर्भ गृह और वापसी गेट की हाई रिजोल्यूशन वाली लाइव कवरेज उपलब्ध रहेगी। मंदिर कमेटी के अधिकारी कभी भी इन फुटेज को देख सकते हैं।

मंदिर कमेटीे के प्रधान नरेंद्र ठाकुर (पप्पी) ने लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए बताया कि उक्त कैमरे मुख्य जगहों पर लगाए गए हैं। इससे संचालन में मंदिर प्रसाशन टीम को सहायता मिलेगी।

http://www.appsgeyser.com/3489892
http://web2apk.com/download.aspx?file=Ladbharol.apk





loading...
Post a Comment Using Facebook