
लडभड़ोल : सोमवार को बनांदर के पास बाइक दुर्घटना का शिकार हुए मिहाडू गाँव के निवासी 19 वर्षीय सुधांशु पराशर को पालमपुर के स्वामी विवेकानंद अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। जहाँ उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनसे किसी को भी मिलने की इज़ाज़त नही है । सुधांशु को सिर में गहरी चोटें आयी है।
सोमवार को बनांदर के पास सुधांशु की बाइक पेड़ से टकरा गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संजीव कुमार पुत्र धनी राम निवासी द्रमण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी जीप में स्कूल के बच्चों को लेकर स्यून की तरफ जा रहा था। इस दौरान सुधांशू पराशर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मिहाडू बैजनाथ की तरफ से आया और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे उसे चोटें पहुंची हैं। पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जिंदगी की जंग लड़ रहे 19 वर्षीय सुधांशु पराशर की सलामती और उनके जल्द ठीक होने की कामना के लिए पूरी लडभड़ोल तहसील के लोग दुआएं कर रहे हैं और ईश्वर से उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने व लंबी जिंदगी देने की कामना प्रार्थना कर रहे है।
News Coverage By Amit Barwal

Pray For Sudhansh Prashar

Prays All Around
Post a Comment Using Facebook