
लडभड़ोल : लड़भड़ोल की विभिन्न पंचायतों में भारी बारिश से पंचायत रोपड़ी कलेहडू के गांव गारू में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। शांता देवी धर्म पत्नी रोशन लाल ने बताया कि बारिश के कारण उसका स्लेटपोश मकान गिर गया है। इससे उसे काफी नुकसान हुआ है।
हलका पटवारी को सूचित किया गया। उन्होंने मौके का दौरा कर लिया है और करीब सात हजार रुपये नुकसान होने का अनुमान लगाया है। वहीं खुड्डी पंचायत के सपड़ो गांव के नरेन सिंह पुत्र राम ¨सह की पशुशाला भी भारी बारिश की भेंट चढ़ गई। उसे भी काफी नुकसान हुआ है। तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
नोट : ऊपर दिखाई गयी फोटो संबधित नही है |
Post a Comment Using Facebook