
लडभड़ोल : सावन मास के द्वितीय सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने क्षेत्र के नागेश्वर महादेव कुडड, त्रिवेणी महादेव घटोड व संतान दात्री मां सिमसा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने घटोड गांव से त्रिवेणी महादेव मंदिर सड़क के मरम्मत कार्य के लिए सांसद निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
त्रिवेणी महादेव मंदिर में पानी के रिसाव के लिए पुरातत्व विभाग से बात कर इस समस्या क शीघ्र हल करने का आश्वासन भी सांसद ने दिया। इस अवसर पर सांसद ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा करेंगे व समस्याओं का निदान करेंगे।
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718

नदी किनारे फोटो खिंचवाते हुए
Post a Comment Using Facebook