
लडभड़ोल : एक तरफ देश जहा डिजिटल हो रहा है, वहीं देश के कई हिस्से बुनियादी जरूरतों के लिए भी तरस रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला लडभड़ोल की कोलंग पंचायत में। इस पंचायत में आजादी के लगभग 70 साल बाद भी बस की सुविधा नहीं थी। सात दशक के इंतजार के बाद इस गांव में बस सेवा बहाल हुई है। इस पंचायत में बस सुविधा शुरू होने पर गांववालों के लिए ये एक सपने का सच होने जैसा है।
कोलंग पंचायत के एक बुजुर्ग कहते है कि जोगिंद्रनगर या लडभड़ोल बाजार जाने में कई किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी। आजादी के बाद से ही हम बस का इंतजार कर रहे है। अब खुशी है कि आखिरकार गांव तक बस पहुंच गई। जो दर्द हमने झेला है उसे आने वाली पीढ़ियों को नहीं झेलना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने जोगिंद्रनगर से MLA ठाकुर गुलाब सिंह का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके प्रयासों की वजह से गांव में बस सुविधा शुरू हो सकी। एक ग्रामीण ने कहा, हमारे जैसे पिछड़े इलाके के ज्यादातर गांवों को सड़कों से जोड़ा तो जा चूका है, लेकिन हमें एक बस के लिए के लिए सालों इंतजार करना पड़ा। इस परियोजना के पूरा होने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अब बस सुविधा शुरू हो चुकी है और हमे कोई शिकायत नहीं है |
बता दे की बुधवार को ठाकुर गुलाब सिंह द्वारा कोलंग पंचायत के गोंथला-गलु-खुड्डी के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई | इस मौके पर विधायक ने भी बस में सवार होकर 25 किलोमीटर तक यात्रा की |
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718
Post a Comment Using Facebook