
लडभड़ोल लडभड़ोल के तुलाह वार्ड से बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने क्षेत्र में बीएसएनएल की लचर सुविधाओं को लेकर बीएसएनएल के मंडलीय प्रबंधक को एक ज्ञापन भेजा है।
इसमें बीएसएनएल सेवाएं दुरुस्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड तुलाह, त्रैंबली, खडिहार व कोलंग आदि पंचायतों में बीएसएनएल का सिग्नल नहीं है।
लंबे समय से बीएसएनएल सिग्नल न होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ता है। उन्होंने दूर संचार निगम से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द बीएसएनएल का टावर लगाया जाए और सेवाएं सुचारू की जाएं।
Post a Comment Using Facebook