
लडभड़ोल : भारती ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल लडभड़ोल के दो छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा अप्रैल में हुई थी। इसमें भारती ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल के छात्र सोहेल खान व जतिन ठाकुर का चयन हुआ है। दोनों बच्चों ने परीक्षा पास कर स्कूल, माता-पिता का नाम रोशन किया है।
स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा के अनुसार यह स्कूल की बड़ी उपलब्धि है। मोनिका शर्मा के अनुसार भारती ज्ञानपीठ के छात्र नित नए आयाम रच रहे हैं और यह सब अध्यापकों व बच्चों की मेहनत का परिणाम है।
Post a Comment Using Facebook