22 October 2015

चुल्ला प्रोजेक्ट के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुई पंचायतों में से एक है कोलंग पंचायत

ग्राम पंचायत कोलंग प्रशासन से विनम्र निवेदन करती है की कोलंग पंचायत ( उल्ह तृतीय चरण – व्यास बैली ) के अंतर्गत सबसे ज्यादा प्रभावित पंचायत है |

समस्त इलाका वासियों को इसका भारी नुक्सान हुआ है जिसके कारण लोगों में भारी रोष (क्रोध) है जिसका मुख्य कारण है -:
कोलंग पंचायत के समस्त ग्रामीणों के मकानों और गोसालाओ का फटना |कोलंग पंचायत में बादल का फटना |
और प्राकृतिक जल सत्रोतो का निरंतर कम होना ( सुख जाना ) ! जिसके कारण पिने के लिए पानी और किसानो को कृषि के लिए पीने का पर्याप्त मात्रा में मिलना दुर्लभ हो गया है जिसके कारण लोग गाँव छोड़कर शहर की और तेज़ गति से रुख करने लगे है |जो की कोलंग पंचायत और समस्त इलाका वासियों के लिए बहुत चिंता का विषय बन गया है इतना ही नहीं लाडा SC ,SDM, DC और CM ने भी स्थानीय ग्राम पंचायत कोलंग को आज तक नज़रादाज़ किया है ! और अन्य समस्त पंचायतों को इसका लाभ दिया गया ! और जो उल्ह तृतीय चरण व्यास वैली की सुरंग स्थानीय पंचायत कोलंग के नीचे से होकर गुजारी है |

जिससे बरसात आते ही लोगों के दिलो में दहशत का माहोल पैदा हो जाता है ! क्योंकि लाडा के तेहत जो कार्य करने थे , पानी, बिजली, रास्ते, सड़कें, सरकारी भवन गिराने की कगार में है साथ ही सथानीय ग्रामवासियों के मकानों और गोसालाए भी फट गए हैं इनमे बरसात के दिनों में कभी कोई भी हादसा हो सकता है कोलंग पंचायत के समस्त ग्रामवासियों को सरकार और उल्ह तृतीय चरण व्यास वैली पर उनकी सुरक्षा को नज़रादाज़ करने पर काफी रोस और गुस्सा है ! जिसके चलते लोग धरना प्रदर्शन / चक्का जाम करने के लिए विवश हो गए है सरकर से लोगों की प्रार्थना है की उनकी समस्त समस्याएं सुनी जाएँ और जल्द से जल्द कोई उपयुक्त कदम उठाया जाये !





loading...
Post a Comment Using Facebook