22 October 2015

अब टीवी पर दिखेंगे सिमसा माता, कुड्ड महादेव और त्रिवेणी महादेव मंदिर, पढ़े कार्यक्रम..

लडभड़ोल: लडभड़ोल तहसील के तीन प्रसिद्ध मंदिर अब जल्दी ही आपको टीवी में दिखाई देंगे । धार्मिक चैनल दिव्या के एक कार्यक्रम दिव्य दर्शन में लडभड़ोल के सिमसा माता मंदिर की आरती , त्रिवेणी महादेव व कुड्ड महादेव मंदिर के कार्यक्रम दिखाए जायेंगे । चैनल ने इन मंदिरों में आरती व कार्यक्रमों की शूटिंग पूरी कर ली है ।

दलेड वार्ड से जिला परिषद संजीव शर्मा ने इन कार्यक्रमों के प्रसारन के लिए दिव्य चैनल से सम्पर्क साधा था । दिव्य चैनल ने सकारत्मक कार्यवाही करते हुए पिछले साल सिमसा माता मंदिर में आरती की शूटिंग कर ली है । उसके कुछ महीने बाद दिव्या चैनल द्वारा त्रिवेणी महादेव व कुड्ड महादेव में भी कार्यक्रमों की शूटिंग पूरी कर ली गई है । इन कार्यक्रमों में मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी |

आरतियों व कार्यक्रम के प्रसारण का कार्यक्रम दिव्या चैनल द्वारा जारी कर दिया गया है । प्रसारण कार्यक्रम की तिथियां कुछ इस प्रकार है :

(1) सिमसा माता की आरती रविवार 3 जुलाई शाम 6:55 बजे
(2) कुड्ड महादेव का एपिसोड रविवार 10 जुलाई सुबह 6.25 बजे
(3) त्रिवेणी महादेव का एपिसोड सोमवार 11 जुलाई सुबह 5.25 बजे

यह तीनो कार्यक्रम दिव्या चैनल के दिव्या दर्शन कार्यक्रम में दिखाए जायेंगे | दिव्या चैनल Airtel-701, videocon -490, Dish-TV-751 Cable PR उपलब्ध है|

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718


कुड्ड महादेव
त्रिवेणी महादेव
सिमसा माता




loading...
Post a Comment Using Facebook