
लडभड़ोल: खद्दर गाँव में निर्माणाधीन चुल्ला विद्युत प्रोजैक्ट की टनल में केबल ब्लास्ट होने से सुरंग में काम कर रहे चार मज़दूर बेहोश हो गए। सभी घायलों को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल में भर्ती करवाया गया है , जहां से एक मज़दूर की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे टांडा (कांगड़ा) रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार खद्दर में सुरंग में कंक्रीट का कार्य चल रहा था। टनल के अंदर बिजली की तारों में ब्लास्ट होने से बनी गैस से चारों मज़दूर बेहोश हो गए थे ।सुपरवाइजर फतेह चंद ने कहा कि ये मज़दूर डे शिफ्ट में काम कर रहे थे। प्रोजैक्ट में टनल बनाने का कार्य अवीर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी कर रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कंपनी के जीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि यह घटना प्रात: 9 बजे की है। उन्होंने कहा कि टनल में बिजली की तारें जलने से बनी गैस के चलते मज़दूर बेहोश हुए हैं। इसमें नेपाल निवासी मनी राम, गणेश गिरी, लक बहादुर व बालम राम चम्बा शामिल हैं। घायल श्रमिकों को कंपनी की डिस्पैंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल ले जाया गया था ।
कंपनी की एम्बुलैंस में एम्बुलैंस जैसी कोई भी सुविधा नहीं पाई गई। एम्बुलैंस में ऑक्सीजन सिलैंडर को खोलने की चाबी खराब थी तथा प्राथमिक चिकित्सा किट न होने के साथ सायरन तक नहीं था। कंपनी की एम्बुलैंस की हालत देख एमओ बीए भट्ट ने कहा कि गाड़ी में फर्स्ट एड किट व ऑक्सीजन सिलैंडर के न खुलने से मज़दूर की हालत ज्यादा बिगड़ी है। फ़िलहाल तीन मज़दूरों की हालत खतरे से बाहर है और एक मज़दूर अभी ज़िंदगी एयर मौत के बीच झूल रहा है |
अगली खबर मिलने पर जल्दी ही आपको लडभड़ोल.कॉम पर अपडेट दी जाएगी |
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718
Post a Comment Using Facebook