
बैजनाथ : बैजनाथ के गणेश बाजार में एक घर में अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। जिसे भी इसकी सूचना मिल रही है वह उस घर में पहुंच जा रहा है। गणेश बाजार निवासी बलवीर कुमार ने बताया कि सोमवार शाम से ही उनके घर में अचानक आग लगनी शुरू हो गई।
घर के सभी कमरों में अचानक से ये आग लग रही है। बिस्तर से लेकर पर्दें, कपड़े, गोशाला, दुकान व स्कूटी के कवर में आग लग गई। सोमवार को पुलिस ने भी दौरा किया, उस समय भी घर में आग लग गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरा घर छान मारा लेकिन कहीं से भी आग लगने का कोई सुराग नहीं मिला ।
आग लगने की घटना की चर्चा पूरे बैजनाथ में है। बताया जा रहा है घर वालों ने जादू टोना होने को लेकर बाबा को भी बुलाया था। इसके अलावा अब यहां फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है।
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718
Post a Comment Using Facebook