
लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तुलाह पंचायत के प्रधान राज सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें 18 स्कूलों के करीब 175 बच्चों ने भाग लिया।
राज सिंह ने बच्चों व आयोजकों को प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों के लिए 3100 रुपये भेंट किए। प्रधानाचार्य हरी सिंह चौहान ने बताया कि वालीबॉल में तुलाह विजेता व ममाण की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में लंगणा स्कूल की टीम विजेता व तुलाह की उपविजेता रही। खो-खो में तुलाह का कब्जा रहा और पंजालग टीम उपविजेता रही। बैड¨मटन में बगला की टीम विजेता रही। अनुशासन में तुलाह व मार्चपास्ट में पंजालग स्कूल विजेता रहा।
Post a Comment Using Facebook