22 October 2015

त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह को आदर्श पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजा

लडभड़ोल : त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह ग्राम पचायत काे आदर्श बनान(प्रेस विज्ञप्ति) या हेतु प्रार्थना पत्र  :

रजनी ठाकुर
B.D.C

मैं,रजनी ठाकुर बीडीसी सदस्य वार्ड,तुलाह _13 ब्लॉक चाैतडा तहसील जाेगिनदर नगर आैर त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत से हूं । मैं चाहती हू कि ये तीनों पंचायतें आदर्श ग्राम योजना के अधीन लाई जाएं। इसलिए मैंने इन पचायताे काे आदर्श बनाने के लिए तीनों पंचायत प्रधान से मिलकर पंचायत से सर्वसम्मति से प्रस्ताव डाला है आैर संसद रामसवरूप,भारत सरकार, के एम वैकयू नायडू,आैर उपायुक्त मंडी काे पत्र लिखा कर माँग की है। कि इन पंचायतों को आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लाया जाए मेरी पंचायतों में से तुलाह त्रेैम्बली एक ही थी
कयाेकि हम लाेग विकास से काेसाे दूर है योजना के तहत पर्वतीय, आदिवासी व दुर्गम इलाकों में 1000 से 3000 तक की आबादी वाली पंचायतों को आदर्श ग्राम में बदला जाएगा। योजना को महात्मा गांधी के "ग्राम स्वराज के जरिये सुराज" मॉडल को अमली जामा पहनाने की कोशिश माना जा रहा है। इस मॉडल में आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरणीय और मानवीय विकास के साथ गांव को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया सारे सांसद कम से कम एक गांव का चयन कर लें। इसलिए उन्होंने सांसदों को लिखा है, "2016 " तक एकगांव को आदर्श ग्राम में परिवर्तित करने के लिए हमें कहा है।

11 अक्टूबर को योजना का आगाज करते हुए मोदी ने आह्वान किया था कि सांसदों के अलावा विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में गांवों को आदर्श बनाने का काम हाथ में लेना चाहिए। देश में फिलहाल दो लाख 65 हजार ग्राम पंचायतें हैं। योजना के तहत,

इसलिए उन्होंने सांसदों को लिखा है, और इसकी सूचना डीएम व राज्य के ग्रामीण विकास सचिव को दे देनी चाहिए।

प्रत्येक सांसद को अपने क्षेत्र के तीन गांवों को आदर्श ग्राम में तब्दील करना है। इनमें से एक को 2016 तक जबकि बाकी दो को 2019 तक आदर्श बनाने की शर्त है
सांसद को अपने / क्षेत्रके तीन गांवों को आदर्श ग्राम में तब्दील करना |

मेरी तीनों पंचायतों को आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लाया जाए !ये तीनों पंचायतों को विकास से काेसाे दूर इन तीनों पंचायतों में आज भी हमे बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जैसे पानी की समस्या कच्चे रास्ते,सड़क का न होना अस्पताल का न होना इत्यादि कई अनेक समस्या है,जिसमें हमारी पचायताे के लोग इन समस्याआे से जुझ रहे हैं। इस लिए मैं रजनी ठाकुर भारत सरकार आैर सांसद रामस्वरूप जी से मेरी माँग इन तीनों पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाई जाए।





loading...
Post a Comment Using Facebook