लडभड़ोल : विधायक प्रकाश राणा द्वारा स्थापित प्रेम मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा असाध्य रोगों के उपचार के लिए लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ के डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच व उपचार किया जायेगा ।
5 दिन तक चलेगा शिविर
असाध्य एवं लाइलाज बीमारियों की रोकथाम के लिए लगाए जाने वाला यह शिविर 29 मई से 2 जून तक लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के मेला ग्राउंड बनांदर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए 100 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। 5 दिन चलने वाले इस शिविर में सुबह 9 से 1 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक लोगों का इलाज किया जायेगा।
इन बिमारियों का होगा उपचार
इस शिविर में डायबिटीज़, गर्दन के दर्द, सर्वाइकल, चक्कर आना, हाथों का सूनापन, सर दर्द, कमर दर्द, पैरों का सुना पन, घुटने का दर्द, चलने का दर्द, घुटनों मर आवाज आना, सीढ़ियां नहीं चढ़ पाना, पेट के रोग आदि का इलाज एक्यूप्रेसर, कम्पिंग थैरपी , सुजोन थैरपी, बाइब्रेशन थैरपी से किया जायेगा।
22 October 2015
विधायक के ट्रस्ट द्वारा 29 मई से 2 जून तक बनांदर में होगा असाध्य रोगों का उपचार शिविर
loading...
Post a Comment Using Facebook