लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में हर साल की तरह इस साल भी 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। लडभड़ोल में नागेश्वर महादेव कुड्ड के प्रति गहरी आस्था होने के चलते मंदिर में काफी संख्या में भीड़ जुटती है।
पुरे क्षेत्र को दिया निमंत्रण
मंदिर कमेटी कुड्ड नागेश्वर महादेव ने लडभड़ोल क्षेत्र के समस्त युवक मंडल, समस्त महिला मंडलों, व्यापर मंडल सहित प्रत्येक गांव के लोगों को निमंत्रण देकर इस मेले में शामिल होने की अपील की है ताकि सदियों से चली आ रही मेले की परम्परा को आगे बढ़ाया जा सके।
आयोजित होंगी यह खेलें
27 से 29 मई तक चलने वाले इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मेले में मुख्यता बालीबॉल, कुश्ती, रस्साकशी, म्यूजिक चेयर, कब्बडी, तमक तथा मटका तोड़ जैसे खेल खेले जायेंगे। हर खेल में विजेता खिलाडियों को इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी।
वॉलीबाल विजेता को 21000 का इनाम
वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21000 रूपए का इनाम दिया जायेगा जबकि उप-विजेता टीम को 11000 रूपए इनामी राशि प्रदान जाएगी। हर वर्ष इस मेले में लडभड़ोल तहसील के लोग जमकर खरीदारी करते है। कुड्ड महादेव का विशेष आकर्षक श्रृंगार भी किया जाता है।
महत्वपूर्ण सूचना : आप यह खबर लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट लडभड़ोल.कॉम पर पढ़ रहे है जो पिछले 7 सालों से सबसे पहले सबसे तेज लडभड़ोल क्षेत्र की खबरें आपतक पहुंचा रहा है।
22 October 2015
नागेश्वर महादेव कुड्ड में 27 से 29 मई तक होगा मेले का आयोजन, खेले जायेंगे इतने खेल
loading...
Post a Comment Using Facebook