
लडभड़ोल : शुक्रवार सुबह लडभड़ोल क्षेत्र में एक सड़क हादसा पेश आया है। लडभड़ोल क्षेत्र के सेंठी गांव के पास सुबह करीब 8 बजे एक किरयाने के सामान से भरी हुई गाडी एक अन्य वाहन को पास देते समय सड़क पर ही पलट गयी। इस हादसे में गाड़ी चालक को मामूली चोटें आयी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है। आप यह खबर लडभड़ोल.कॉम वेबसाइट पर पढ़ रहे है।
2 घंटे बाधित रहा यातायात
घटना के बाद सड़क पर सामान बिखर गया जिससे कुछ देर तक कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। करीब दो घंटे बार जेसीबी की मदद से गाड़ी को सड़क को हटाया गया तब जाकर सड़क पर यातायात शुरू हुआ। बताया जा रहा है की यह गाड़ी बैजनाथ से लडभड़ोल के लिए किरयाने का सामान लेकर जा रही थी। इस घटना में कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है।

Post a Comment Using Facebook