लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में वाणिज्य विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कहा कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के वाणिज्य विभाग संबंधी ज्ञान व जागरूकता को बढ़ाना व उसका परीक्षण करना रहा।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यार्थियों ने चार टीमों के अंतर्गत भाग लिया। प्रतियोगिता में रिया चौहान, शिवानी व साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिवानी, रुचि बरवाल व शालिनी दूसरे स्थान पर तथा प्रियंका, निकिता व पार्वती तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सभी विजेताओं, आयोजकों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
22 October 2015
लडभड़ोल कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
loading...
Post a Comment Using Facebook