लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस.) के सदस्यों द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. इकाई प्रभारी प्रो. संजीव ने बताया कि कौशल विकास एक तरफ हमें आत्मनिर्भर जीवन जीने में सहायता प्रदान करता है, वहीं दूसरी तरफ जीवन की विकट परिस्थितियों में भी हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने जलेबी और पकौड़े बनाने व उनका व्यवसायिक प्रस्तुतीकरण सीखा। इसके साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत इकाई के सदस्यों ने विश्व की उत्कृष्ट महिलाओं के जीवन पर वक्तव्य प्रस्तुत किए।
भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका व प्रियंका देवी क्रमश: प्रथम व द्वितीय तथा अकांक्षा व कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सरोज, साक्षी व रोजी प्रथम, सांवली, सूजल व बनिता द्वितीय तथा आँचल, प्रिया व राज बाबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकिपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तब्बसुम, कविता प्रथम व द्वितीय और साम्बली व सूजल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मनीष ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय की 80 प्रतिशत विद्यार्थी महिलाएं हैं तथा इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के कारण बढ़ती हुई जागरूकता से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका में सकारात्मक बदलाव आया है। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिवार की ओर से क्षेत्र की समस्त महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
देखें कुछ तस्वीरें
22 October 2015
महिला दिवस के मौके पर लडभड़ोल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम किये गए आयोजित
loading...
Post a Comment Using Facebook