22 October 2015

पद्धर में हुई जिला स्तरीय संसद प्रतियोगिता में सात टीमों को हराकर लडभड़ोल स्कूल बना विजेता

पद्धर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर के प्रांगण में जिला स्तरीय युवा सांसद प्रतियोगिता में रावमापा लड़भड़ोल प्रथम, बालीचौकी ने दूसरा और पधर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के सात उपमंडलों से चुनकर आई टीमों सदर से रावमापा दयोरी, गोहर उपमण्डल से बालीचौकी, करसोग से पांगणा, सुंदर नगर से रोहांडा, सरकाघाट से नवाही, व जो¨गद्र नगर से लडभडोल व पद्धर स्कूल ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभांरभ एसडीएम हेम राज बैरवा ने किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को सांसद की कार्यवाही की पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा जो मुददे संविधान के दायरे से बाहर हो उनकी जानकारी भी होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इसमें शिक्षा का अधिकार, काले धन पर चर्चा, पठानकोट हमला, आंतकवाद, नक्सलवाद, महंगाई, किसानों द्वारा आत्महत्या, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सीमा विवाद, महिला सुरक्षा, रेलवे, विजय माल्या, जेएनयू प्रकरण, सबका साथ, सबका विकास जैसे ज्वलंत मुददों पर विस्तृत ढंग से चर्चा की गई।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान प्रेम ¨सह, जिप सदस्य सुरज प्रकाश, पर्यवेक्षक रमेश कुमार, प्रधानाचार्य रावमापा कुम्मी, हंस राज मुख्याध्यापक, जज के रूप में राजेंद्र पाल, दया राम, हरी ¨सह, कृष्ण कुमार, मौजूद रहे। सभी मेहमानों का पाठशाला प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने धन्यवाद किया तथा सभी बच्चों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


Posted By Amit Barwal (ऊटपुर





loading...
Post a Comment Using Facebook