
लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील में त्रिवेणी महादेव व चुल्ला में पडऩे वाले दोनों रज्जुमार्ग बुधवार से जनता के आवागमन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के यांत्रिकी मंडल कुल्लू के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने जोगिंद्रनगर यांत्रिकी उपमंडल के अधिकारियों को शिवरात्रि से पहले इस रज्जुमार्ग की मुरम्मत कर इसे फिर से शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि त्रिवेणी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी किस्म की समस्या पेश न आए।
बता दें कि ये दोनों ही रज्जुमार्ग एक ओर जहां मंडी जिला के जोगिंद्रनगर व धर्मपुर हलकों को मिलाते हैं, वहीं कांगड़ा का सफर भी इन रज्जुमार्गों की बदौलत बेहद आसान हो गया है।
Post a Comment Using Facebook