22 October 2015

लडभड़ोल-कुणी सड़क पर गुज़र रहे ट्रक के नीचे से डंगा धंसा ,बाल- बाल बचा ड्राइवर

लडभड़ोल :वीरवार सुबह लडभड़ोल-कुणी सड़क मार्ग पर कुणी गाँव के पास गुज़र रहे रेत से भरे ट्रक के नीचे से डंगा धंस गया | हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है|

जानकारी के अनुसार कुणी गाँव के नज़दीक हुए इस हादसे की जगह नए डंगे का निर्माण कार्य चला हुआ है लेकिन अभी ज्यादा काम नहीं हो पाया है | नए डंगे के निर्माण के लिए की गई खुदाई के कारण ही पुराना डंगा कमज़ोर हो गया था और जैसे ही ट्रक वहां से गुज़रा तो यह हादसा हो गया | ड्राइवर ने तुरंत ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई|

हादसे की जगह 30 फुट की ढांक थी अगर डंगा पूरा धंस जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था |

सुबह करीब 10 बजे रिकवरी गाडी घटनास्थल पर पहुचीं तथा 11 बजे से रिकवरी गाडी द्वारा ट्रक को निकालने के प्रयास किये जा रहे थे |लेकिन तब तक लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था |

यह ट्रक भराडपट्ट निवासी का बताया जा रहा है| ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है| अगर मानसून आने से पहले ही लडभड़ोल की सड़कों के यह हाल है तो मानसून आने के बाद तो हालत बद से बदतर हो सकते है | लोक निर्माण विभाग को समय रहते ऐसे स्थानों का चिन्हित करना चाहिए जिससे कोई बड़ा हादसा न हो |

Posted By Amit and Anku Barwal (ऊटपुर)


फसा हुआ ट्रक




loading...
Post a Comment Using Facebook