22 October 2015

ग्वाला गाँव के डिनू कुमार ने ऊटपुर गाँव में एक दिन के लिए लगाई पकोड़े और जलेबी की दुकान

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर गाँव में बुधवार को ग्वाला गाँव के डिनू कुमार ने अपने दो साथियों के साथ ऊटपुर गाँव में एक दिन के लिए पकोड़े और जलेबी की दुकान लगाई|

ऊटपुर गाँव के लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया तथा गाँव के लोगों ने उनकी दुकान से खूब जलेबी और पकोड़े खरीदे, खासकर गाँव के बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए |

कड़ाके की धुप में भी लोगों का आना जाना लगा रहा था तथा शाम होते होते भी लोग जलेबी और पकोड़े खरीदते रहे | स्थानीय लोगों ने डिनू कुमार के इस निर्णय का समर्थन किया तथा कहा की भविष्य में भी उन्हें इस तरह के दैनिक आयोजन करने चाहिए जिससे लोगों को अपने गाँव में ही स्वादिस्ट जलेबी और पकोड़े खाने का आनंद मिल जाये |

डिनू कुमार ने लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए कहा की वो इस दैनिक आयोजन की सफलता से बहुत खुश है और वह ऊटपुर के लोगों के बहुत आभारी है जिन्होंने उनके इस कदम के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया दी| उन्होंने आगे कहा की वह शुक्रवार को साँढा गांव में तथा शनिवार को भ्रां गाँव में इस तरह का आयोजन करेंगे |

अगर साँढा और भ्रां में लोगों की इस तरह की प्रतिक्रिया मिली तो वह भविषय में भी इस तरह के आयोजन करना जारी रखेंगे|


जलेबी बनाते हुए उनके साथी
ऊटपुर बस स्टॉप के पास लगाई गई दुकान
जलेबी बेचते हुए डिनू कुमार




loading...
Post a Comment Using Facebook