22 October 2015

बेरी गाँव से लापता महिला के सांढापत्तन के पास ब्यास में डूबने की आशंका, गोताखोर तलाश में जुटे

लडभड़ोल :ऊटपुर पंचायत के सांढा गाँव के पास ब्यास नदी के दूसरी तरफ स्थित बेरी पंचायत के कालत्री गांव की एक महिला अचानक घर से लापता हो गई है। गायब हुई महिला का नाम सोमा देवी है व उसके पति का नाम बलदेव सिंह है| सोमा देवी की आयु लगभग 47 वर्ष बताई जा रही है | सोमा देवी को रविवार शाम को आखिरी बार देखा गया था| सोमा देवी आंगनबाड़ी वर्कर हैं।

जानकरी के अनुसार सोमा देवी के परिजन गाँव के लोगों के साथ दो दिन तक सोमा देवी को ढूंढते रहे, लेकिन जब कोई भी सुराग नही मिला तो पुलिस चौकी संधोल में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला की तलाश करने के लिये अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों से हवाले से हमे खबर मिली है कि तलाश के दौरान ब्यास नदी के किनारे सांढापत्तन की तरफ सड़क पर महिला के जूते बरामद हुए हैं। जबकि नदी के किनारे भी पांव के निशान और पानी में तैरती हुई महिला शाल भी दिखाई दी है, जिसकी पहचान महिला के पति ने भी कर ली है। आप यह खबर लडभड़ोल डॉट कॉम वेबसाइट पर पढ़ रहे है|

महिला को ढूंढने के लिए आज सुंदरनगर से गोताखोर की टीम बुलाई गई है लेकिन आज शाम तक गोताखोरों के हाथ कोई सुराग नही लगा है| पुलिस की टीम परिजनों व गांववासियों के साथ मिलकर महिला की तलाश कर रही हैं।

इस बारे में अगली जानकारी मिलने पर आपको अपडेट दी जाएगी| रेस्क्यू ऑपरेशन के तस्वीरे नीचे देखे:


ब्यास नदी में महिला को तलाश करते हुए गोताखोर




loading...
Post a Comment Using Facebook