22 October 2015

त्रैम्बली स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओ ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम

लडभड़ोल : राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली में दिनांक 28 नवम्बर को वार्षिकोत्सव मनाया गया| समारोह की अध्यक्षता त्रैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्या रजनी ठाकुर ने की स्कूली बच्चों व अध्यापकों द्वारा बेहद गरिमामई तरीके से मुख्यतिथि रजनी ठाकुर को स्कूल गेट से मंच तक लाया गया| उसके बाद मुख्यध्यापक प्रकाश चंद द्वारा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया|

इस कार्य्रकम में मुख्यध्यापक प्रकाश चंद ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व उसके बाद छात्राओं ने अपने इस वार्षिकोत्सव में रंग भरना शुरू किया | छात्र-छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कविता प्रस्तुत की| अंत में मुख्यतिथि ने बच्चों को इनाम बांटे| सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चो की प्रस्तुतियां मनमोहक रही|

मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार केवल कड़ी मेहनत से ही प्राप्त किये जाते हैं अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे विद्यार्थियों का अनुसरण करना चाहिए|

मुख्यतिथि श्रीमती रजनी ठाकुर ने अपनी तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्यारह सौ रूपये तथा वरिष्ठ नागरिक राम सिंह ने भी एक हज़ार की राशि प्रदान की| स्कूल प्रशाशन ने मात्र रंगारंग ही नहीं बल्कि सामाजिक क्रियाकलापों के जरिये आमजन की भारी प्रशंशा बटोरी |

इस समारोह में एस एम् सी प्रधान मोती राम, उपप्रधान श्री पूर्ण चन्द, पंचायत सदस्य, एस एम् सी सदस्य व अन्य स्थानीय लोगों के आलावा स्कूल के शिक्षक मदन गोपाल, सुनील कुमार, राकेश कुमार, निशा, सतीश कुमार, सुरेश सिंह, मोहन सिंह तथा सेवादार टेक चन्द और सुरेश कुमार भी मौजूद रहे|


मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए स्कूली बच्चे
मुख्यतिथि को मंच की और लेकर जाते हुए अध्यापकगण
मुख्यध्यापक प्रकाश चंद स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए
बच्चों को संबोधित करती हुए रजनी ठाकुर
मुख्यतिथि के साथ चित्र खिंचवाते हुए स्कूली बच्चे




loading...
Post a Comment Using Facebook