22 October 2015

पकड़ा गया लडभड़ोल में कई दिनों से आंतक मचा रहा उत्पाती बैल

लडभड़ोल : लडभड़ोल में लावारिस जानवरों की बढ़ती तादाद अब लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनने लगी है । आपको बता दे की लडभड़ोल में कई दिनों से एक लावारिस बैल ने उत्पात मचा रखा था । उत्पात के दौरान कई लोग घायल भी हुए थे | दुकानदारों सहित दुपहिये वाहन चालकों व बाज़ार आने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा था । हालांकि कुछ लोगों ने बैल को भगाने का प्रयास किया था लेकिन बैल के उत्पात के कारण लोग बैल को भगाने में सफल नहीं हो पा रहे थे ।

सूत्रों के हवाले से हमे खबर मिली है की कुछ स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह बैल के गले में रस्सी डालकर काबू कर लिया है | काबू करने के बैल को लडभड़ोल के IPH विभाग के दफ्तर के पास पेड के साथ बांध कर रखा गया है | मंगलवार को बैल को लोगों द्वारा पानी व घास भी दिया गया है | लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नही हो पायी है की बैल को लडभड़ोल से दूर छोड़ दिया जाएगा या कहीं और भेजा जायेगा| बैल के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है |

लडभड़ोल में आवारा मवेशियों की तादाद दिन व दिन बढ़ रही है जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी पेश आ सकते हैं | नेताओं व अधिकारियों से लेकर नुमाइंदें तक समस्याओं से परिचित हैं लेकिन लावारिस मवेशियों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं |





loading...
Post a Comment Using Facebook