
लडभड़ोल : लडभड़ोल बाजार में आजकल एक लावारिस बैल बेकाबू हो चुका है। इस उत्पाती बैल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है | यह बैल लोगों को देखते ही मारने दौड़ पड़ता है | इससे स्कूली बच्चों व लडभड़ोल बाजार आये लोगो को डर के साये में जीना पड़ रहा है | लडभड़ोल के निवासियों ने बताया की यह बैल लक्ष्मी टेलर शॉप के मालिक ज्ञान चन्द सहित कई अन्य लोगों को घायल कर चुका है।
लोगों को मारने के लिए बैल के पीछे दौड़ने से दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से इस बैल को पकड़ने की गुहार लगाई है। तहसीलदार ने लोगों को इस बैल के आंतक से जल्द मुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाया है ।
Post a Comment Using Facebook