
लडभड़ोल : ऊटपुर के घटोड़ गाँव क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि घटोड़ निवासी जय सिंह राणा शामिल हुए | उन्होंने विधिवत पिच पर रिबन काटकर शुभारम्भ किया | उन्होंने कहा कि खेल जीवन के अभिन्न अंग हैं। जिन्हें खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों के मध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। मुख्यतिथि ने कमेटी के उत्थान के लिए दस हज़ार रूपए दान में दिए |
प्रतियोगिता में पहले दिन चार टीमों ने भाग लिया जिसमे माकन व माँ चतर्भुजा टीमो ने अपने अपने मैच जीते |
अभी क्षेत्र से करीब पंद्रह और टीमें आने की संभावना है। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को दस तथा द्वितीय विजेता को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
Post a Comment Using Facebook