
लडभड़ोल : लडभड़ोल के घमीरू गांव से गोलवां की ओर जा रही नैनो कार बुधवार प्रात: करीब 10 बजे डुगहली गांव के पास गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी संदीप अवस्थी ने कहा कि प्रात: ही डुगहली गांव के पास नैनो कार अनियंत्रित होकर करीब 250 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक ओंकार सिंह (65) पुत्र भगत सिंह निवासी घमीरू की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को घटना की जानकारी रोपड़ी पंचायत के उप प्रधान तेज सिंह ने दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जोगिंद्रनगर भेज दिया है| मृतक पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त हुआ था। लडभडोल पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Post a Comment Using Facebook