22 October 2015

शहीद विकास भारद्वाज व दोनों टाँगे गवां चुके कडकुही के नायक संजू के गाँव को बनेगी सड़क

लडभड़ोल: पिछले साल चार जून को मणिपुर में शहीद हुए लडभड़ोल तहसील के पटनु गाँव के वीर सपूत विकास भारद्वाज व वर्षों पहले सरहद पर अपनी दोनों टाँगे गवा कडकुही के नायक संजू के गाँवों को सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है|

बता दें सड़क न होने के कारण आज भी नायक संजू राम पालकी में सवार होकर अपने गाँव पहुंचते है|विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने विधायक प्राथमिकता के तहत शहीद विकास भारद्वाज के गाँव को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2015 -2016 के बजट में पंडोल-पटनु-जोल सड़क के निर्माण की योजना सरकार के समक्ष रखी थी |

इसी तरह संजू के गाँव को भी कडकुही-जहल-चगेहड सड़क से जोड़ा जायेगा, जिस पर करीब 3 करोड़ 45 लाख खर्च होंगे|लोक निर्माण विभाग ने इन दोनों सड़कों की डी.पी.आर तैयार कर ली है तथा इसे आगामी स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है|दोनों सड़कों का निर्माण नाबार्ड के तहत होना है जिस पर कुल 4 करोड़ 51 लाख रूपए खर्च किये जायेंगे|

"शहीद सैनिक के गांव को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है और विधायक निधि एंव सरकार के सहयोग से इन प्रयासों में सफल हो रहा हुँ" - गुलाब सिंह ठाकुर,विधायक

Posted By Amit Barwal (ऊटपुर)





loading...
Post a Comment Using Facebook