
लडभड़ोल : जोगिंद्रनगर के बस अड्डे से शाम पांच बजे डुघ तक जाने वाली हिमाचल परिवहन निगम की बस अब खुड्डी गांव तक जाएगी। रोपड़ी-कलैहडू पंचायत के लोगों की इस मांग को सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल के सामने रखा था, जिसे HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने पूरा किया है।
इस बस सुविधा से ग्राम पंचायत उपरी-धार, रोपड़ी कलैहडू, खुड्डी व कोलंग की जनता को लाभ मिलेगा, साथ ही स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व कर्मचारियों को भी बस सुविधा प्राप्त होगी। रोपड़ी-कलैहडूपंचायत के उपप्रधान संजय ठाकुर ने गांव में यह बस सुविधा उपलब्ध करवाने पर सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल व परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
Posted by Binu Rangra (माकन )
+919915427092
Post a Comment Using Facebook